Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर का बजट सत्र 3 मार्च से, नेता विपक्ष ने कहा- असंवैधानिक विधेयक पेश नहीं होने देंगे

सदन में किसी भी राष्ट्र-विरोधी या असंवैधानिक विधेयक को पेश नहीं होने देंगे- सुनील शर्मा

जम्मू, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा का लगभग एक महीने तक चलने वाला जम्मू-कश्मीर का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा। सदन में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने गुरुवार को कहा कि वे सत्र के दौरान किसी भी राष्ट्र-विरोधी या असंवैधानिक विधेयक को पेश नहीं होने देंगे।

सुनील शर्मा ने यहां सिविल सचिवालय में जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने से पहले संवाददाताओं से कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में हमारा रुख स्पष्ट है। हम बजट सत्र में किसी भी असंवैधानिक और राष्ट्र-विरोधी विधेयक को पेश नहीं होने देंगे। बजट सत्र 3 से 25 मार्च और 7 से 11 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। बैठक में भाजपा से सुनील कुमार शर्मा और सुरजीत सिंह सलाथिया, सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस से अली मोहम्मद सागर और मुबारक गुल, माकपा विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, पीडीपी के वहीदुल रहमान पारा और निर्दलीय विधायक मुजफ्फर खान शामिल हुए।

विपक्ष के नेता ने कहा कि हमने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि कुछ विधायकों ने निजी विधेयकों को स्पीकर के संज्ञान में लाने से पहले उन्हें सार्वजनिक डोमेन में ला दिया। इस बीच कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सभी पार्टी बैठकों से आपसी संबंध मजबूत होते हैं, जिससे राजनीतिक दलों के बीच समन्वय बढ़ता है। माकपा विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा कि विपक्षी दलों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था और जहां तक आम लोगों की चिंताओं का सवाल है जिन्होंने अपने प्रतिनिधियों को चुना है, उन्हें उम्मीद है कि उनके मुद्दों को आगामी विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा उठाया जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।—————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top