Bihar

युवक को लाठी से पीटने के मामले में पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी कटिहार

कटिहार, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक युवक को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य पुलिस कर्मी को एक वर्ष के लिए कर्तव्य से वंचित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बताया कि उक्त प्रकरण में शामिल पोठिया थाना के पुलिस पदाधिकारी सअनि केदार प्रसाद यादव एवं महिला सिपाही प्रीति कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा गृहरक्षक सिकेन्दर राय एवं राजकिशोर महतो को एक वर्ष के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पोठिया थानाध्यक्ष को पुलिस वाहन चालक बमबम कुमार एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि उक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस प्रकार के किए गये कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई तथा इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का द्योतक है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top