BUSINESS

मुंबई में कल होगा ‘कोयला क्षेत्र में निवेश के अवसर और व्यावसायिक कोयला खान नीलामी’ पर रोड शो का आयोजन

कोयला मंत्रालय कोयला क्षेत्र में निवेश के अवसरों और व्यवसायिक कोयला खान नीलामी को प्रदर्शित करने के लिए मुंबई में शुक्रवार को एक रोड शो का आयोजन कर रहा है

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कोयला मंत्रालय ने कोयला क्षेत्र में निवेश के अवसरों और व्यावसायिक कोयला खान नीलामी को प्रदर्शित करने के लिए अपनी जारी शृंखला के भाग के रूप में मुंबई में शुक्रवार को एक रोड शो करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के ताज महल पैलेस में होगा। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

मंत्रालय के अनुसार यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम कोयला खनन, तकनीकी प्रगति, सर्वोत्तम और दीर्घकालीन प्रथाओं में उभरती संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रमुख हितधारकों, उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों और निवेशकों को एक मंच पर साथ लाएगा। व्यावसायिक कोयला खनन एक परिवर्तनकारी बदलाव रहा है, जिसने विकास के नए अवसर खोले हैं और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भारत की यात्रा को गति प्रदान की है। 18 जून 2020 को पहली बार व्यावसायिक कोयला नीलामी शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति प्रदर्शित की है। 10 दौर की सफल नीलामी के साथ अब तक 113 कोयला खदानें आवंटित हुई हैं, जिनका संचयी पीआरसी ~257.60 एमटीपीए है। इस सफलता को आगे बढ़ाने और उद्योग की भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए कोयला मंत्रालय ने रोड शो की एक शृंखला शुरू की है।

कोलकाता में अभूतपूर्व सफलता के बाद कोयला मंत्रालय अब मुंबई और इसके बाद अहमदाबाद में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और अवसरों एवं कार्य का विस्तार करेगा। ये रोड शो आगामी नीलामियों, प्रमुख नीतिगत सुधारों, व्यापार करने में सुगमता और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहनों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख विकास गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे और उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही नियामक ढांचे और भारत के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करने में कोयला क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार विमर्श को प्रोत्साहन देंगे।

कोयला क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलावों के साथ यह पहल केंद्र सरकार के विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ-साथ ऊर्जा सुरक्षा में आत्मनिर्भरता और कोयला खनन में निजी भागीदारी को प्रोत्साहन देने के साथ संरेखित है। मुंबई में रोड शो राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की एक शृंखला का भाग है, जिसका उद्देश्य उद्योग सहयोग को प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देना है।

———–

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top