West Bengal

विधायक निधि से खेल मैदान का फेंसिंग

खेल मैदान में हुए फेंसिंग का विधायक शंकर घोष उद्घाटन करते हुए

सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । विधायक विकास निधि से भारतनगर तरूण तीर्थ क्लब के खेल के मैदान में हुए फेंसिंग का शंकर घोष ने गुरुवार को उद्घाटन किया। दस लाख रुपये की लागत से खेल मैदान में फेंसिंग किया गया है।

बताया जा रहा है कि खेल मैदान लंबे समय से खुला होने के कारण आयोजकर्ताओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसीलिए क्लब की ओर से उन्हें फेंसिंग बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। प्रस्ताव मिलने के बाद सिलीगुड़ी के शंकर घोष ने विधायक निधि से दस लाख रूपये सहयोग किया गया।

विधायक शंकर घोष ने कहा कि बचपन से ही यहां खेलकर हम बड़े हुए हैं। खेल मैदान खुला हुआ था। जिसे लेकर क्लब के सदस्यों ने मुझे फेंसिंग निर्माण करने का प्रस्ताव दिया था। बाद में खेल मैदान को फेंसिंग करने के लिए सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) को विधायक निधि से रुपया आवंटित कराया गया। जिसके बाद एसजेडीए ने इसका निर्माण किया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top