Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री ने मीरवाइज उमर फारूक के ससुर के निधन पर किया शोक व्यक्त

Omar Abdullah

श्रीनगर, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीरवाइज उमर फारूक के ससुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि मीरवाइज उमर फारूक के ससुर डॉ. सिब्तैन मसूदी साहब के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। अल्लाह डॉ. मसूदी को जन्नत में सर्वाेच्च स्थान प्रदान करे। मीरवाइज और उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

मीरवाइज-ए-कश्मीर डॉ. मौलवी मोहम्मद उमर फारूक के ससुर डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी का लंबी बीमारी के बाद कल देर रात निधन हो गया और उनका निमाज-ए-जनाजा जुहर की नमाज के बाद श्रीनगर की जामा मस्जिद में पढ़ा जाएगा। मीरवाइज मंजिल ने एक बयान में कहा कि उन्हें ख्रेव, पंपोर में उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top