Haryana

सोनीपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े लूट के तीन आराेपी

27 Snp-  सोनीपत: पुलिस की मुठभेड़ में घायल     बदमाश

-पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक

बदमाश घायल, खानपुर अस्पताल रेफर

सोनीपत, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में एसएजी यूनिट सीआईए-2 और बदमाशों के बीच गुरुवार को अल सुबह हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दाैरान एक आराेपी घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर अस्पताल

रेफर किया गया है। पकड़े गए आराेपी फिरौती और लूट की वारदातों में शामिल थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने

की तैयारी कर रहे थे।

एसएजी

यूनिट सीआईए-2 के इंचार्ज अजय धनखड़ को सूचना मिली थी कि ककरोई से बैंयापुर के रास्ते

पर कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई

करते हुए बदमाशों को घेर लिया। पुलिस की आवाज सुनते

ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस

की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश लक्ष्य के पैर में गोली लगी। लक्ष्य ने ही पुलिस पर

फायरिंग की थी। उसके दो साथी, रौनक और शुभम, को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार

किए गए तीनों बदमाशों ने तीन दिन पहले सोनीपत के बीकानेरी मिष्ठान भंडार से फिरौती

की मांग की थी। जब दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मारने

की धमकी दी। गिरफ्तार बदमाशों में लक्ष्य और रौनक भटगांव निवासी हैं, जबकि शुभम ककरोई

गांव का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक लक्ष्य और रौनक पहले भी कई आपराधिक

मामलों में शामिल रहे हैं। इन पर लूट, फिरौती और अन्य अपराधों के कई केस दर्ज हैं।

पुलिस अब इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि अन्य वारदातों में उनकी संलिप्तता

की भी जांच की जा सके।

पुलिस

ने बदमाशों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, एक 315 बोर की देसी पिस्टल और एक गोली

का खोल बरामद किया है। एसएजी यूनिट सीआईए-2 के इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि तीनों

बदमाशों को लूट और फिरौती की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

है। सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घायल

बदमाश लक्ष्य को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर अस्पताल रेफर किया

गया है। पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इनके अन्य आपराधिक मामलों

की भी जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि यह गैंग सोनीपत और आसपास के इलाकों में

कई अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top