Uttar Pradesh

बाबर और औरंगजेब की औलादें महाकुंभ के आयोजन में खामियां तलाश रही है: संगीत सोम

मेरठ की सरधना विधानसभा से पूर्व विधायक संगीत सोम

संगीत सोम बोले अखिलेश यादव और ममता बनर्जी सनातन धर्म को कमजोर करने में लगे हुए है

मुरादाबाद, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । बाबर और औरंगजेब की औलादें आज भी महाकुंभ के आयोजन में खामियां तलाश रही हैं। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रही हैं। यह लोग सनातन धर्म को कमजोर करने पर लगे हुए हैं, लेकिन इनकी मंशा पूरी होने वाली नहीं है। यह बातें भाजपा के पूर्व विधायक फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बुधवार को मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर आयेाजित शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

मेरठ की सरधना विधानसभा से पूर्व विधायक संगीत सोम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुछ दिनों पूर्व विधानसभा में दिए बयान महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला, गिद्धों ने लाशें तलाशी उन्हें लाशें मिलीं, सुअरों ने गंदगी तलाशी, उन्हें गंदगी मिली का समर्थन किया। पूर्व विधायक संगीत सोम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के भी उस वक्तव्य का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जहां-जहां संघ की शाखाएं हैं, वहां-वहां हिंदू एक हैं और सुरक्षित भी हैं। संगीत सोम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। ये संगठन मानवता के लिए और सनातन धर्म के लिए निरंतर काम कर रहा है। सनातन धर्म की मजबूती के लिए जरूरी है कि हम सब एक रहें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top