Chhattisgarh

मधुमक्खी के हमले से भखारा के डाक्टर घायल, अस्पताल में भर्ती

मधुमक्खियों का छत्ता। फाईल फोटो

धमतरी, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत भखारा में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर पूजा करने जा रहे डा. अभिजीत जैन पर सैंकड़ों मधुमक्खियों ने जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद धमतरी के गुप्ता अस्पताल में उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। डाॅ. के शरीर से सैकड़ों मधुमक्खी का डंक निकाला गया, तब जाकर उनकी हालत में सुधार है।

अभिजीत जैन के पिता अरिहंत मेडिकल के संचालक ललित जैन ने बताया कि, मधुमक्खियों ने उसके बेटे पर करीब पनद्रह सौ डंक मारे हैं। शरीर का ऐसा कोई भी स्थान नहीं बचा है। प्राण बचाने दो किलोमीटर भागा फिर भी मधुमक्खियों ने उसके बेटे का पीछा नहीं छोड़ा। अभी आईसीयू में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top