Uttar Pradesh

ऋषि दयानंद ने अपना सर्वस्व देश, संस्कृति की रक्षा के लिए अर्पित कर दिया था : देव शर्मा

आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी मुरादाबाद के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया ऋषि बोधोउत्सव।

मुरादाबाद, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी मुरादाबाद के तत्वावधान में बुधवार को

ऋषि बोधोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड के बाजपुर से पधारे देव शर्मा ने ऋषि बोधोत्सव पर प्रकाश डालते हुए ऋषि की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने आगे कहा कि ऋषि दयानंद को मानना तभी सार्थक होगा जब हम उनकी मान्यताओं के अनुसार अपने जीवन को बनाएंगे। ऋषि ने अपना सर्वस्व देश, संस्कृति की रक्षा के लिए अर्पित कर दिया था।

जिला प्रधान अभय कुमार सिंह ने समाज पर फैली कुरीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऋषि को किस प्रकार से शिवरात्रि के दिन बोध हुआ इसे विस्तारपूर्वक समझाया। इस अवसर पर आर्य समाज स्वस्ति यज्ञ पप्पू आर्य के द्वारा कराया गया। ऋषि बोधोउत्सव कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न आर्य समाजों से जुड़े प्रतिनिधि एवं समाज के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने राष्ट्र को नशे की प्रवृत्ति से बचने के लिए अपना योगदान अवश्य करेंगे।

जीवन को नव मोड़ दो, नशा करना छोड़ दो।

कार्यक्रम में जिला मंत्री आशीष कुमार सिंह, संजय यादव, जय सिंह, चंद्रहास कुमार, रामलच्छी यादव, गुलाब सिंह, दीपक कुमार, मुन्नी देवी, पुष्पा आर्या, सौरभ, प्रेमवती आदि लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार आर्य द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top