Uttar Pradesh

हैंड ब्रेक मिस होने से अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ी, मां, बेटी की दर्दनाक मौत व कई घायल

दुघर्टना की जानकारी देते एसीपी

गाजियाबाद, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

गाजियाबाद थाना मसूरी थाना क्षेत्र स्थित मसूरी अंडरपास पर बुधवार की दोपहर को हैंडब्रेक मिस होने से एक इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गई इसमें एक तीन वर्षीय बच्ची व उसकी मां की मौत हो गई कुछ लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ड्राइवर ने बस को स्टार्ट करके रखा था। अचानक हैंड ब्रेक मिस होने के कारण यह हादसा हुआ।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी अंडरपास पर एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होकर टकराने से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। सूचना पर मसूरी अंडरपास मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो पता चला कि एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होकर सामने खड़े लोगों तथा बाइक में टकराने से दो व्यक्तियों जिसमें एक महिला रेशमा 36 वर्ष तथा एक बच्ची तीन वर्ष आफिया की मृत्यु हो गई। रेशमा जफर कालोनी निवासी मुस्तफा की पत्नी थी।इस दुर्घटना में 04 व्यक्तियों जिसमें आरिफ तथा मुस्तकीम दो बच्चियां आयशा तथा महीनूर घायल हो गयीं । सभी देहरा गांव के निवासी हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां उनकी स्थिति सामान्य है। इलेक्ट्रिक बस को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था पूर्णतया कायम है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top