Jharkhand

महाशिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़, भंडारा का आयोजन

मौजूद लोग

लोहरदगा, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

लोहरदगा जिला मे महाशिवरात्रि के मौके पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न शिवालयों में उमड़ी। महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा भोलेनाथ के मंदिर और गर्भगृह का विशेष श्रृंगार किया गया है।भंडरा के अखिलेश्वर धाम,लोहरदगा का खखपरता का प्राचीन शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सभी पंक्तिबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बडी संख्या में लोगों की ओर से भगवान भोलेनाथ एवं माता र्पावती की पूजा अर्चना की जाती है। कई जगह अखंड कीर्तन मंडली की ओर से कीर्तन प्रारंभ कर दिया गया है। पूरा ईलाका भक्तिमय गीतों से गुंजायमान है। आस्था और भक्ति से सराबोर भक्त भगवान शिव और पार्वती के दर पर पहुंचकर अपनी मनोकामनाएं अर्पित कर रहे हैं। भक्तगण उत्साहपूर्व पूरी श्रद्धाभाव से बाबा का प्रसाद लेकर जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं।जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top