Haryana

गुरुग्राम: फोटो को अश्लील बनाकर ठगी करने वाले दो साइबर ठग काबू

-चाइनीज ऐप से लिए लोन को भरने के बाद भी ज्यादा रुपये मांगे थे

-रुपये नहीं देने पर फोटो मार्फ करके ठगी करते थे

गुरुग्राम, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) ।चाइनीज ऐप के माध्यम से लोन को भरने के बाद भी ज्यादा रुपये भरने का दबाव बनाते हुए फोटो मार्फ करके ठगी करने के दो साइबर ठगों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए गए पांच मोबाइल फोन व तीन लैपटॉप बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके एक अन्य साथी के माध्यम से चाइनीज ऐप्स के माध्यम से लिए हुए लोन की रिकवरी के लिए डाटा तथा लोन लेने वाले व्यक्तियों की फोटो मिलती थी। इसके बाद वे उन फोटो को मॉर्फ करके अश्लील रूप देकर लोगों से लोन भरने के बाद भी ज्यादा रुपये वसूलकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के विरुद्ध साईबर ठगी की अलग-अलग राज्यों में छह शिकायतें और भी दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए गए पांच मोबाईल फोन व तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं। ठगी करने वाले दो आरोपियों को भोंडसी, गुरुग्राम के क्षेत्र से काबू किया गया। जिनकी पहचान मोहित और विक्की निवासी मारुति कुंज भोंडसी जिला गुरुग्राम के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व में केस दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top