CRIME

20 वर्षीय युवक का अपहरण, मारपीट का वीडियो वायरल

ऊना, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ऊना थाना के अंतर्गत आते अपर अरनियाला गांव के एक 20 वर्षीय युवक का अपहरण करके मारपीट करने का मामला सामने आया है। अपहरण करने वाले युवकों ने एक वीडियो वायरल किया है जिसमें एक बंद गाड़ी में युवक के साथ मारपीट की जा रही है। अपहरण किए गए युवक का तीन दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि युवक को अगवा करने वाले भी लोकल युवक ही है।

उक्त वीडियो कहां पर बनाया गया, इसके बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़त युवक के परिजनों व गांववासियों ने बुधवार को ऊना थाने में अपने बेटे के तीन दिन से लापता होने एक युवती सहित छह लोगों के विरुद्ध उसको अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद की गई युवती सहित चार युवकों को पूछताछ के लिए थाना में तलब किया है। वहीं लापता युवक की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को कुछ युवकों ने अप्पर अरनियाला निवासी हरदीप (20) को एक गाड़ी में अगवा कर लिया। गाड़ी में युवक के साथ मारपीट भी की गई। जिसका शातिरों ने वीडियो भी बनाया है। वीडियो में हरदीप बुरी तरह से लहुलुहान दिख रहा है और युवक उसके साथ मारपीट कर रहे है। इसके बाद उक्त युवक उसे कहीं ले गए, लेकिन मामले को तीन दिन बीतने के बाद भी हरदीप का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। गाड़ी में युवक के साथ मारपीट करने वाले युवकों ने वीडियो गांव के ही एक युवक के मोबाइल फोन पर सेंड किया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया।

पुलिस टीम अब पता लगाने में जुट गई है कि युवक को अगवा कर कहां ले जाया गया है और युवक को कहां पर रखा गया हैं। पुलिस मामले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में नामजद की गई युवती व चार युवकों को पूछताछ के लिए थाना में तलब किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

————

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top