Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के दौरान दो किशोरियों की डूबकर मौत

मृतका काजल।
मृतका कुसुम।

मीरजापुर, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को गंगा स्नान के लिए गई दो किशोरियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव स्थित गंगा घाट पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है।

जलालपुर माफी निवासी राजू की 17 वर्षीय पुत्री काजल और रामगरीब की 16 वर्षीय पुत्री कुसुम समेत अन्य किशोरियां स्नान के लिए गंगा गई थीं। स्नान के दौरान गीता, सीता, काजल और कुसुम गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए गीता और सीता को बचा लिया, लेकिन काजल और कुसुम गहरे पानी में समा गईं।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन घाट पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 3 बजे दोनों किशोरियों के शव बरामद कर लिए गए। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के दौरान दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

काजल अपने दो भाइयों की इकलौती बहन थी, जबकि कुसुम चार बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर पर थी। काजल के पिता राजू मलेशिया में नौकरी करते हैं, जबकि कुसुम के पिता रामगरीब मजदूरी करते हैं। दोनों किशोरियां कक्षा 9 की छात्रा थीं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top