HimachalPradesh

मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार पर सरकार का विशेष फोकस : पठानिया

कांगड़ा जिला के ततवानी स्तिथ गर्म पानी के चश्मे में डुबकी लगाते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने वीरवार को तत्वानी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पूर्व उन्होंने गर्म पानी के कुण्ड में स्नान कर शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में यह एकमात्र गर्म पानी का चश्मा है जहां पर जिला कांगड़ा के साथ साथ प्रदेश के अन्य स्थानों से श्रद्धालु बड़ी ही श्रद्धा भाव से आते हैं। उन्होंने बताया कि तत्वानी शिव मन्दिर एवं गर्म पानी का चश्मा धार्मिक आस्था का केंद्र है जहां पर दूर दूर से लोग आकर स्नान कर पुण्य कमाते हैं।

सुक्खू सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया है वहीं पर प्रदेश में धार्मिक पर्यटक को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार हेतु विशेष फोकस किया जा रहा है ताकि पर्यटकों की आमद बढ़े।

उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में पहली बार एफडीआर तकनीक से 7 करोड़ से झीरबल्ला रैत सड़क के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तत्वानी के लोगों के लिए सुचारू बस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यहां के शिव मंदिर एवं मैदान के सौंदर्यकरण के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वह जब रैत में पढ़ते थे तो अक्सर स्कूल से यहां पर नहाने आ जाया करते थे। आज यहां पर स्नान करने पर पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने कुण्ड में नहाते हुए बच्चों से संवाद भी किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top