Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि पर आस्था का महासंगम, विंध्यधाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मां विंध्यवासिनी।
रामेश्वर महादेव।

मीरजापुर, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लाखों भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाकर मंगलकामनाएं कीं। पूरा विंध्यधाम हर हर महादेव और जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा।

सुबह मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुले, जिसके बाद दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक निर्बाध रूप से चलता रहा। मध्यान्ह आरती, संध्या आरती और रात्रि की भव्य आरती के दौरान मां का विशेष श्रृंगार कर भक्तों को दिव्य दर्शन कराए गए। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर नारियल, चुनरी, माला, पुष्प और प्रसाद अर्पित कर माता की कृपा प्राप्त की। सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात पुलिसकर्मियों ने भक्तों को सुगम दर्शन कराने में सहयोग किया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

शिवधामों में भक्तों की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर विंध्यधाम के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। शिवपुर स्थित रामेश्वर महादेव के पावन दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध, शहद, धतूरा और पुष्प अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

इसी तरह नगर के बुढ़ेनाथ महादेव, दूधनाथ महादेव, गंगेश्वर महादेव, विंध्य महादेव, मुक्तेश्वर महादेव, कांतितेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन और भव्य श्रृंगार किया गया। शिवभक्तों ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए महाशिवरात्रि पर्व को भक्तिमय वातावरण में मनाया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top