Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि : मणिकर्णिका घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभियान

—गंगा द्वार से श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती गई

वाराणसी,26 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर जनकल्याण की कामना से महादेव और मां गंगा की आरती उतारी । महादेव से भारतवासियों के लिए सुख और समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा । इसके बाद सदस्यों ने नगर निगम टीम के साथ मणिकर्णिका तीर्थ से कई टन कूड़े- कचरे का निस्तारण कराने में सहयोग दिया। महापर्व पर मणिकर्णिका अविमुक्त क्षेत्र का हाल इस तरह रहा जहां पंचकोशी यात्रियों ने करीब 2500 किलो के करीब अंडरवियर, बनियान, पैंट, शर्ट, गमछे, पॉलिथीन के पैकेट इत्यादि छोड़ दिए । नगर निगम की टीम ने इन कूड़े- कचरों को समेटकर साफ किया। नमामि गंगे की टीम ने कहा कि लोग कब समझेंगे कि गंगा और घाटों पर पुराने व नए कपड़े छोड़ कर जाने से किसी भी प्रकार के पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है। शिव उपासना का पर्व महाशिवरात्रि प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है । भगवान शिव के परिवार का प्रकृति से विशेष लगाव और संबंध माना जाता है । प्रकृति की साज-संभाल ही शिवत्व है । शिवरात्रि का पर्व और भगवान शिव का परिवार हमें प्रकृति से जुड़कर उसकी सुरक्षा और संरक्षण , संवर्धन व प्रकृति प्रेम का संदेश देता है। स्वच्छता अभियान में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, नगर निगम के सुपरवाइजर विशाल गौड़, दीपक यादव, नगर निगम के सफाई कर्मचारी गीता, नीलम, सुनीता, मनोज, सुभाष सोनी, सीता और रीना आदि ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top