
नाहन, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के मौके पर नाहन के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल अपनी धर्मपत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां के हर कण में भगवान शिव का वास है।
उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं और इस दिन की महत्वता पर प्रकाश डाला।
महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जारी है और प्रदेशभर में धार्मिक आयोजन धूमधाम से चल रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
