
हरिद्वार, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । कांवड़ियों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में पुलिस ने आईआईटी प्रोफेसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
मंगलवार रात कावड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे थे। इसी दौरान आईआईटी गेट के पास प्रोफेसर सहित एक अन्य व्यक्ति द्वारा कावड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने लगे। सूचना पर रुड़की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आईआईटी प्रोफेसर सहित 02 व्यक्तियाें को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रोफेसर गोण्डाई मई रंजन पुत्र गोण्डाई मई सनातवे निवासी चगागई इम्फाल थाना इम्फाँल वेस्ट जिला इम्फाई मणिपुर हाल निवासी आईआईटी रुडकी और मानस पुत्र अरविन्द कुमार निवासी डबल फाटक रूड़की बताया गया है। मानस जिम ट्रेनर बताया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
