Uttrakhand

अब बेला चुटकियों में पकड़ेगी नशा तस्कर और नशीले पदार्थ

tainted bella

हरिद्वार, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में पहली बार अब डॉगी की मदद से मादक पदार्थों की खेप पकड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा। दरअसल हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने हाईटेक तरीके से अब मादक पदार्थों को तलाश करने की पहल शुरू कर दी है।

इसके लिए पुलिस लाइन से उन्हें मादक पदार्थ पकड़ने वाली एक ट्रेंड डॉगी मिली है। यह डॉगी पूरी तरह से प्रशिक्षित है। इस डॉगी का नाम बेला है।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश मिला था। अलग तरीके से नशे के बड़े सौदागरों तक पहुंचने का अभियान शुरू करने हेतु उन्होंने एसएसपी से मादक पदार्थ पकड़ने वाले डॉग की मांग की थी। मंगलवार की देर शाम उन्हें डॉगी बेला मिल गयी है। अब वह बेला की मदद से मादक पदार्थों की खोज करने के साथ नशा तस्करों को भी दबोचेंगे। कई बार पुलिस की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ इस तरह से छिपाए होते हैं कि पुलिस उन्हें बरामद नहीं कर पाती है। लेकिन यह डॉगी मादक पदार्थों को सूंघकर वहां तक पहुंच जाएगी, जहां पर वह छिपाकर रखा होगा। कोर्ट में भी इस हाईटेक तरीके से पकड़े गए मादक पदार्थ के साक्ष्य मान्य होंगे।

प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार में बड़े पैमाने पर अब नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बेला हमारे काम को अंजाम तक पहुंचाएगी। इस डॉगी के आने से हमें उम्मीद है कि हम नशा तस्करी पर लगाम लगा सकेंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने इस साल के अंत तक उत्तराखंड को अवैध नशा और ड्रग्स मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया हुआ है। 22 दिसंबर 2023 को सीएम धामी ने नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान शुरू किया था। सीएम धामी ने ग्राम प्रधानों-वार्ड मेंबर्स को शपथ दिलाई थी। सीएम धामी ने जिंदगी को हां नशे को ना की शपथ दिलाई थी। उसके बाद से उत्तराखंड के हर जिले की पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top