West Bengal

राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस ने कराटे चैंपियन ईधा चक्रवर्ती से की मुलाकात, वर्ल्ड स्कूल कॉम्बैट गेम्स 2025 के लिए दी शुभकामनाएं

युवा कराटे चैंपियन ईधा चक्रवर्ती को सम्मानित करते राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस

कोलकाता, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने युवा कराटे चैंपियन ईधा चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें आगामी वर्ल्ड स्कूल कॉम्बैट गेम्स 2025 में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सर्बिया के ज़्लातिबोर में आयोजित होने वाली है।

राजभवन की ओर से यह विशेष मुलाकात राजभवन में हुई, जहां राज्यपाल ने ईधा की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (केएआई) और ऑल बंगाल स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह ने राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा, राज्यपाल जी का समर्थन और आशीर्वाद ईधा के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। हमें पूरा विश्वास है कि वह सर्बिया में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करेंगी।

ईधा चक्रवर्ती ने भी राज्यपाल के प्रोत्साहन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, राज्यपाल से मिलना मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक अनुभव रहा। उनकी बातों से मुझे और अधिक हौसला मिला है कि मैं वर्ल्ड स्कूल कॉम्बैट गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आश्वस्त किया कि वे युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ियों को उनका उचित सम्मान और समर्थन मिले।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top