CRIME

नकली घी का संदेह, 15- 15 किलो के 12 खोखे घी जब्त

jodhpur

जोधपुर, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्तालय के पूर्व जिला पुलिस ने मंगलवार को डांगियावास क्षेत्र में नकली घी के संदेह में काफी मात्रा में माल को जब्त किया। माल एक गाड़ी से दूसरी में शिफ्ट किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तीन संदिग्ध लोगों को भी पकड़ा, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बाद में फूड निरीक्षक को बुलाकर सैंपलिंग करवाई है। संदेह है कि डांगियावास में किसी स्थान पर नकली घी को तैयार किया जा रहा है जोकि नामी ब्राण्ड के नाम से बेचा जाता है। कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। अब आरोपित के खिलाफ कॉपी राइट एवं धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज किया है।

प्रशिक्षु आईपीएस एवं कार्यवाहक डांगियावास थानाधिकारी आसिमा वासवानी ने बताया कि मंगलवार की शाम को सूचना मिलने पर पुलिस डांगियावास क्षेत्र में पहुंची थी। तब पता लगा कि एक गाड़ी से दूसरी में नकली घी को शिफ्ट किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां 15-15 किलो के 12 खोखे को जब्त किया है। नामी कंपनी का ब्राण्ड लेबल लगा हुआ था। घी नकली होने के अंदेशे से फूड इंस्पेक्टर को बुलाया गया और सैंपलिंग करवाई गई है। प्रशिक्षु आईपीएस आसिमा ने बताया कि मौके पर दो तीन संदिग्ध को पकड़ा गया है। मामले में उत्तरप्रदेश के नोएडा निवासी विनय कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें अब पीपाड़ शहर के पंकज पुत्र नंदकिशोर राठी को नामजद किया गया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top