
सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर में श्रद्धा और आस्था के साथ महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। इस अवसर को लेकर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। हर-हर महादेव के जयकारे के साथ सिलीगुड़ी के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर मंदिरों को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है। कहीं पर जगमगाती रोशनी की व्यवस्था की गई है तो कहीं पर फूलों से मंदिर को सजाया गया है। सिलीगुड़ी चांदमुनि मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है। यहां पर जलाभिषेक के साथ श्रद्धालु मेला का आनंद भी लेते देखे गए। मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों की लंबी कतार देखी गई। इस्कॉन मंदिर में स्थित शिव मंदिर में भी जलाभिषेक करने वालों की भीड़ नजर आई। शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
