ENTERTAINMENT

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

प्राजक्ता कोली - फोटो सोर्स ऑनलाइन

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ शादी कर ली है। उनकी शादी की चर्चा पिछले एक सप्ताह से जोरों पर थी। अब यह खूबसूरत जोड़ा आधिकारिक रूप से विवाह बंधन में बंध गया। प्राजक्ता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस और कई मशहूर हस्तियों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता आज ओटीटी और बॉलीवुड की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

प्राजक्ता और वृषांक पिछले 11 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। प्राजक्ता ने एक सफल यूट्यूबर के रूप में अपनी पहचान बनाई और बाद में वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उनके सफर में वृषांक हमेशा उनके साथ खड़े रहे और अब दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदलकर जीवन की नई यात्रा शुरू की है।

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की शादी कर्जत में हुई। मेहंदी, हल्दी समारोह और संगीत समारोह के बाद दोनों की शादी की रस्में हुईं। प्राजक्ता और वृषांक ने शादी के लिए अनीता डोंगरे के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे। प्राजक्ता ने शादी में पेस्टल वर्क वाला आइवरी लहंगा पहना था। वृषांक ने सफेद शेरवानी पहन रखी थी। शादी में प्राजक्ता और वृषांक बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top