Chhattisgarh

कोरबा : पाली की 12 वर्षीय ,पृथा पाली महोत्सव कार्यक्रम में देगी प्रस्तुति

नगर की प्रिथा

कोरबा/पाली, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर में महाशिवरात्रि पर्व के साथ ही 09 दिवसीय मेले का आज से शुभारंभ हो चुका है। इसके साथ ही शासन- प्रशासन की ओर से दो दिवसीय पाली महोत्सव कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। जिसमे आज प्रथम दिवस अन्य कलाकारों के साथ नगर की 12 वर्षीय पुत्री पृथा मिश्रा भी शाम 3 बजे अपनी जोरदार प्रस्तुति पेश करेगी। पृथा का पाली महोत्सव कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए यह लगातार तीसरा मौका है। जो नगर के लिए गौरव का विषय है।

कुमारी पृथा ,संस्कार भारती पाली के तत्वाधान में आयोजित भरतमुनि जयंती, कौशल महोत्सव रायपुर, नृत्यधाम के तत्वाधान में आयोजित देशराग दुर्ग में उत्कृष्ट गायन पुरस्कार और छत्तीसगढ़ वाइस स्टार के फाइनल राउंड में भी अपनी शानदार प्रस्तुति दे चुकी है। लाडली पृथा के कार्यक्रम को देखने के लिए उनके फैंस ने यूट्यूब चैनल संचालित किया है। ज्ञात हो कि पाली का ऐतिहासिक शिव मंदिर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। पाली महोत्सव के माध्यम से यहां की संस्कृति को अलग पहचान मिल रही है। पाली महोत्सव का आयोजन इस क्षेत्र के लोगों के गौरव से जुड़ा है। इसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय से की गई थी। इसे भव्य रूप से मनाते हुए राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाता है। जिसकी प्रशंसा प्रदेश भर में होती है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top