HEADLINES

खनौरी में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी

जगजीत सिंह डल्लेवाल। फोटो-फाइल

चंडीगढ़, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार को उनका अनशन 93वें दिन में प्रवेश कर गया। मंगलवार रात डल्लेवाल का बीपी अचानक बढ़ गया। मौजूद डाक्टरों ने उपचार शुरू किया।

आज सुबह डल्लेवाल का बीपी तो सामान्य हो गया पर उन्हें तेज बुखार हो गया है। डाक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को इस समय 103 डिग्री बुखार है। रात को उनका बीपी 176 तक पहुंच गया था। उसे नियंत्रित कर लिया गया है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्होंने लोगों और किसानों से अपील की थी कि वे बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचें ताकि इस आंदोलन को मजबूत किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top