
मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल
पुलिस ने बदमाशों से लाखों के गहने, हथियार, नगदी आदि की बरामद
हाथरस ,26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हाल ही में कस्बा देहात में हुई लूट की कई घटनाओं के बाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। हाल ही में पुलिस ने सूचना पर कई जगह मुठभेड़ कर शातिरों को दबोचा है। बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिरों को दबोच लिया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी, दो शातिर गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के जिला अस्पताल ले जाया गया है। पकड़े गए एक बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश बिसावर क्षेत्र में शादी समारोह में हुई लूट में शामिल थे।
पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश और एक दरोगा घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों से 6 लाख रुपए के आभूषण, 60 हजार रुपए नकद और दो मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस जब मथुरा बॉर्डर स्थित बिसावर चौकी के पास चेकिंग कर रही थी तो पुलिस को चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एसआई नीलेश कुमार घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश भोलू उर्फ भूपेंद्र और गजेंद्र उर्फ गज्जू घायल हुए। तीनों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कांबिंग कर दो अन्य बदमाशों केशव और हरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, इन बदमाशों ने 7 फरवरी को सादाबाद में दूल्हे के पिता से बैग छीना था। 6 फरवरी को गांव टिकैत में शादी के दौरान आभूषणों से भरा बैग चुराया था। 14 फरवरी को सौम्या मैरिज होम में भी नकदी और आभूषणों से भरा बैग छीन कर भागे थे। गिरफ्तार बदमाशों में मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गढ़ाया निवासी भोला उर्फ भूपेंद्र, मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र के उसफार नबीपुर निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू, फरह थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी केशव और फरह के इनाया हॉस्पिटल के पास रहने वाले हरेंद्र चौहान शामिल हैं। यह सभी शातिर बदमाश हैं। इन पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
