West Bengal

हावड़ा जाने वाली ट्रेन में फंदे से लटका शव मिलने से सांतरागाछी में हड़कंप

dead body

कोलकाता, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुम्बई मेल ट्रेन के एक डिब्बे में फंदे से लटके शव के मिलने से सांतारागाछी रेलवे यार्ड में हड़कंप मच गया। आरपीएफ की ओर से बुधवार सुबह इस बारे में जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि घटना मंगलवार देर शाम की है, जब हावड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन को सफाई के लिए यार्ड में ले जाया गया। उसी दौरान रेलवे कर्मचारियों की नजर ट्रेन के शौचालय में झूल रहे शव पर पड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुम्बई मेल ट्रेन मंगलवार अपराह्न हावड़ा स्टेशन पहुंची थी। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को सांतारागाछी यार्ड में सफाई के लिए भेजा गया। सफाई के दौरान जब कर्मचारी एक अनारक्षित कोच में पहुंचे, तो शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने खुद कुछ नहीं किया बल्कि इस बारे में तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पहुंचा, जिन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है।

प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव के पास से कोई टिकट या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को शक है कि घटना चलती ट्रेन में हुई होगी। हालांकि, इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इन सवालों के जवाब मिलेंगे। फिलहाल, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top