CRIME

करोड़ों रुपये मूल्य के गहने चोरी के मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार

करोड़ों रुपये मूल्य के गहने चोरी के मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहे भी बरामदहमीरपुर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । पिछले महीने एमपी के छतरपुर जनपद के लवकुश नगर कस्बा में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई करोड़ों रुपये के जेवरातों के चोरी की घटना में वंछित चल रहे बदमाश को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक तमंचा व कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वह पुलिस बल के साथ कुर्रा रोड नहर बाईपास पर गस्त कर रहे थे। तभी संदिग्ध हालत में खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने दौड़ लगाकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक अपना नाम उमेश कुमार पुत्र इन्द्र कुमार निवासी चंदरसी थाना कदौरा जनपद जालौन बताया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक अपने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी रिश्तेदार के यहाँ रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। जिसके ऊपर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इसके साथ ही उक्त बदमाश पिछले महीने मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के कस्बा लवकुश नगर में सर्राफा व्यापारी के यहाँ हुई करोड़ों रुपये के आभूषणों की चोरी की घटना में वांछित था। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया। इस दौरान कोतवाल के साथ एसआई पीआर गौरव व सिपाही राहुल कुमार भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top