Sports

एफआईएच हॉकी प्रो लीगः भारत ने किया ऐतिहासिक कमबैक, विश्व नंबर-एक नीदरलैंड को शूटआउट में हराया

भारतीय हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया

भुवनेश्वर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 में विश्व नंबर-एक नीदरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से शूटआउट में हराकर इतिहास रच दिया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की और शूटआउट में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को 01 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के हर सदस्य को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। यह इनाम बोर्ड की मौजूदा नीति के अतिरिक्त दिया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक जीत के लिए खिलाड़ियों को 50,000 रुपये दिए जाते हैं।

पहले क्वार्टर में नीदरलैंड ने आक्रामक खेल दिखाते हुए भारतीय डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया। वहीं दूसरे क्वार्टर में 17वें मिनट में कप्तान पिएन सैंडर्स ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर नीदरलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 28वें मिनट में फे वान डेर एल्स्ट ने एक शानदार फील्ड गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया।

हालांकि, तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी की। 35वें मिनट में दीपिका ने नीदरलैंड की डिफेंस को भेदते हुए शानदार गोल किया और स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद 43वें मिनट में बलजीत कौर ने तेजतर्रार शॉट मारकर भारत के लिए बराबरी का गोल दाग दिया।

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने विजयी गोल करने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला शूटआउट में चला गया। शूटआउट में भारत की ओर से दीपिका और मुमताज खान ने गोल किए, जबकि गोलकीपर सविता पुनिया ने शानदार बचाव करते हुए भारत को 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top