Uttar Pradesh

भाजपा जिलाध्यक्ष ने संक्रामक रोग अस्पताल को तोड़ने से रोका, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

भाजपा जिलाध्यक्ष ने संक्रामक रोग अस्पताल को तोड़ने से रोका, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कानपुर,25 फरवरी (Udaipur Kiran) । हृदय रोग संस्थान को विस्तार के लिए शासन द्वारा संक्रामक रोग अस्पताल की खाली पड़ी जमीन के उपयोग की अनुमति प्रदान की गई थी। लेकिन ह्रदय रोग संस्थान के मैनेजमेंट द्वारा संक्रामक रोग अस्पताल को जेसीबी लगाकर बिल्डिंग तोड़ी जा रही है। जबकि वहां कई मरीज भर्ती है। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने स्वास्थ्य मंत्री व मंडलायुक्त पत्र लिख कर अस्पताल को बचाने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि आई.डी.एच एक मात्र अस्पताल है, जिसमें एच.आई.वी रोग का इलाज होता है। अतः इस अस्पताल को बचाना जनता के हित में है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि ह्रदय रोग संस्थान को विस्तार के लिए अस्पताल की बिल्डिंग तोड़ने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करने का कष्ट करे। फिलहाल जिलाध्यक्ष ने काम रूकवा दिया है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top