Uttar Pradesh

जालौन के पीएम विद्यालयों में डिजिटल स्टडी की शुरुआत

पीएम श्री विद्यालय

जालौन, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जालौन के ग्राम औरेखी स्थित पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल शिक्षा का नया दौर शुरू हो गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड और स्टडी लर्निंग टेबल का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्मार्ट बोर्ड का उपयोग करते हुए बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाया। डिजिटल कंटेंट के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां कराईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। जनपद में अब तक 13 पीएम श्री विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इनमें टिकरी मुस्तकिल, औरेखी, गरेही, पडरी, सरसेला, गोवर्धनपुर, बरखेड़ा, कदौरा, विजदुआ, छिरिया सलेमपुर, राधा कृष्णा प्राइमरी उरई, इस्लामिया मोहम्मदबाद और सरावन शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top