Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला का हुआ सफल इलाज

ऑपरेशन

जालौन, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया, जो कि कैंसर से पीड़ित थी। मरीज गुड्डी देवी (45 वर्ष) निवासी कुशमरा, जिला जालौन को पिछले सात महीनों से दाहिनी छाती में गांठ होने से परेशान थी। सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद मरीज को स्वस्थ घोषित किया गया और उन्हें देख-रेख के लिए वार्ड में भर्ती रखा गया।

ऑपरेशन सर्जरी विभाग के चिकित्सकों के द्वारा किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष / सह-आचार्य सर्जरी विभाग डा० निशान्त सक्सेना, डा० आदर्श डांडे (सहायक आचार्य), पी०जी० जे०आर० डा० रेनू, डा० राहुल एवं निश्चेतना विभाग से डा० अरूण अहिरवार सह-आचार्य, डा० अनिल कुमार सहायक आचार्य तथा नर्सिंग स्टाफ राजपूतानी, मनीषा एवं अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन ने सर्जरी विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मियों को बधाई दी और उनकी सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top