अमेठी, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एलआईसी एजेंट का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी।
मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को नगर पंचायत मुसाफिरखाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 में स्थित घर के अंदर कमरे में फांसी से लटकती हुई लाश की सूचना प्राप्त हुई। इसके तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अनुराग श्रीवास्तव (55) पेशे से एलआईसी एजेंट था। पुलिस मृतक का मोबाइल फोन अपने कब्जे लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
