
मुरादाबाद, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद परिक्षेत्र से शिवरात्रि काे लेकर रोडवेज की साै बसें महाकुंभ-2025 में जाएंगी। मंगलवार से शाम क्रमवार इन सभी बसों की रवानगी प्रयागराज के लिए प्रारंभ हो गई।
मुरादाबाद परिक्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर मुरादाबाद डिपो से 21, पीतलनगरी डिपो से 23, रामपुर डिपो से 10, बिजनौर डिपो से 15, नजीबाबाद डिपो से 13, अमरोहा डिपो से 13 और चांदपुर डिपो से पांच बसें महाकुंभ जाएंगी। इन बसों के साथ चालक, परिचालक और संचालन कराने के लिए नाै कर्मचारियों का स्टाफ जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
