
उदयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में गुजरात के रियल स्टेट कारोबारी की मौत हो गई। तेज स्पीड में आ रही कार खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर घायल हो गई। पति-पत्नी महाकुम्भ से यात्रा कर वापस गुजरात लौट रहे थे। तभी उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे ये हादसा हो गया।
हादसा इतना भयंकर था कि कार के आगे का आधा हिस्सा टैंकर की टक्कर के बाद बिखर गया। इसमें मृतक हरेश कुमार रामलाल (52) का शव भी पिचक गया। वहीं हादसे में उनकी पत्नी वर्षा वेन (48) गंभीर घायल है।
थाना अधिकारी हुकम सिंह के अनुसार मृतक हरेश कुमार गुजरात के गांधीनगर पंचवटी एरिया कॉलोनी के रहने वाले थे। रात में वे चित्तौड़गढ़ से गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि टैंकर खराब हो गया था। ऐसे में ड्राइवर ने एयरपोर्ट के पास स्थित कोटा कचौरी की दुकान के पास उसे पार्क कर दिया था। ऐसे में स्पीड में आ रही कार खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में उनकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
