RAJASTHAN

श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार संवेदनशील : खाद्य मंत्री

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के हित के लिए संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। प्रदेश में श्रमिक कल्याण के लिए निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, प्रसूति सहायता योजना, सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों के लिए सहायता योजना, निर्माण श्रमिक टूलकिट सहायता योजना, हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता जैसी विभिन्न योजनाएं संचालित हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का श्रम मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक कंवरलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि बारां जिले में मण्डल द्वारा वर्ष 2020 से 15 जनवरी 2025 तक विभिन्न योजनाओं में 29 हजार 418 लाभार्थियों को 34 करोड़ 55 लाख 48 हजार 985 रुपये की सहायता दी गयी है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top