
अररिया, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) ।
जिले की बसमतिया थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर शराब ला रहे एक शराब तस्कर को मंगलवार को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। शराब तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए थे और शराब को लेकर सुपौल के वीरपुर की ओर जा रहे थे कि इसी क्रम में गुप्त सूचना पर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में बसमतिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को धर दबोचा।
गिरफ्तार तस्कर सुपौल के वीरपुर थाना क्षेत्र के कोशिकापुर वार्ड संख्या 11 के रहने वाले हैं।पुलिस ने तस्कर के पास से काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है,जो प्रथमदृष्टया चोरी का प्रतीत होता है।गाड़ी में लगा नंबर प्लेट गाड़ी के इंजन के चेसिस नंबर से मिलान नहीं है।पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
