Bihar

ग्लोबल टेंडर के विरोध में जिला संवेदक संघ की हुई बैठक

अररिया फोटो:संवेदकों की बैठक

अररिया, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

अररिया के एक निजी होटल के सभागार में मंगलवार को जिला संवेदक संघ की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निविदा प्रकाशन के बड़े पैकेज के विरोध में स्थानीय संवेदकों को एकजुट किया गया। बैठक की अध्यक्षता संवेदक सुनील कुमार राय ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में 99 प्रतिशत छोटे संवेदक हैं,जो अपने और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।

बैठक में विभाग द्वारा संवेदकों की बाते नहीं मानने पर एकजुटता के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही। साथ ही चरणबद्ध आंदोलन की धमकी दी। संवेदकों ने कहा कि हर प्रखंड स्तर पर मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इसके अलावा, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संवेदक संघ ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव और मुख्य अभियंता को एक ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें अपनी मांगों को रखेगा।

संवेदकों ने कहा कि ग्लोबल टेंडर के कारण छोटे संवेदकों को बहुत नुकसान होगा और उनके परिवार की रोजी रोटी पर संकट आ जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

बैठक में अध्यक्ष सुनील कुमार राय के अलावा परवेज आलम, संजय गुप्ता, शशि भूषण, आलोक चतुर्वेदी, शम्स मुर्शिद रज़ा बबलू, दिवाकर भगत, लालू यादव,अविनाश आनंद, मोहम्मद आरफिन, आशीष गुप्ता, अमित कुमार सिंह, राकेश रौशन सिंह, अभय सिंह, सरवन सिंह, आशुतोष वर्मा, देवराज साह सहित सैकड़ों संवेदक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top