Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि बुधवार काे ,महादेवा में सुरक्षा व्यवस्था हुई और सख्त

फोटो

बाराबंकी 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर बुधवार को शिव भक्तों का भारी जन सैलाब उमड़ेगा। भारी भीड़ के मद्देनज़र मेला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार की संध्या से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों लखनऊ कानपुर, झांसी ,उरई जालौन, उन्नाव, फतेहपुर, महोबा, एटा, इटावा, सीतापुर, बहराइच, गोंडा फैजाबाद सहित तमाम जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का महादेवा आगमन शुरू हो गया है इसके अलावा काफी तादाद में श्रद्धालुओं की ट्रेनों के द्वारा महादेवा आने की संभावना जताई जा रही है।

मेले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में एक अपर पुलिस अधीक्षक चार पुलिस क्षेत्राधिकारी 11 इंस्पेक्टर 110 मुख्य आरक्षी 380 आरक्षी 90 महिला आरक्षी 140 होमगार्ड पांच यातायात निरीक्षक 25 सिपाही दो कंपनी पीएसी बम निरोधक दस्ता तीन ड्रोन चार दर्जन सीसीटीवी कैमरे दो गाड़ी फायर ब्रिगेड तथा एटीएस कमांडो मेले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर अंजाम देंगे।

अभरण सरोवर में जल पुलिस व गोताखोर मोटर बोर्ड के साथ तैनात रहेंगे। मेले में श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में डॉ प्रमोद कुमार फार्मासिस्ट रोहित पुरी व वार्ड बॉय प्रेम प्रकाश बिगत 16 फरवरी से मेला आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top