Jammu & Kashmir

कठुआ के विभिन्न थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया

Thana Divas was organized in various police stations of Kathua.

कठुआ 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने आम जनता की पुलिस संबंधी शिकायतों को सुनने के लिए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के निर्देशों के तहत विभिन्न थाना स्तर पर थाना दिवस का आयोजन किया गया।

थाना दिवस मनाने के कार्यक्रम के अनुसार जिला पुलिस कठुआ ने अपने पुलिस स्टेशन स्तर जैसे पुलिस स्टेशन लखनपुर, कठुआ, राजबाग, हीरानगर, बसोहली, बिलावर और बनी में संबंधित पर्यवेक्षी अधिकारियों की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतों के साथ भाग लिया। भाग लेने वाले लोगों द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया और जरूरतमंद व्यक्तियों को कई पुलिस सेवाएं दी गईं। गौरतलब हो कि आम जनता की सुविधा के लिए पुलिस सेवाएं घर-द्वार पर पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ द्वारा थाना दिवस का आयोजन किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top