Uttrakhand

बीएचईएल हरिद्वार के नए प्रमुख रंजन कुमार ने कार्यभार संभाला

रंजन कुमार

हरिद्वार, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बीएचईएल हरिद्वार के नवनियुक्त, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचईईपी एवं सीएफएफपी) रंजन कुमार ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान रंजन कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से, हम अपने संस्थान को उन्नति के पथ पर और आगे लेकर जाएंगे।

पूर्व कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली की सेवानिवृत्ति के बाद, रंजन कुमार को यह दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व वह महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स) एचईईपी एवं महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) के रूप में कार्यरत थे।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संस्थान के रंजन कुमार ने कहा कि हरिद्वार इकाई के नेतृत्व की जिम्मेदारी, मेरे लिए बेहद सम्मान का विषय है। उन्होंने बताया कि बीएचईएल हरिद्वार की गिनती कंपनी की बड़ी व महत्वपूर्ण इकाइयों में की जाती है और हमें अपनी इस पहचान को बरकरार रखना है।

उल्लेखनीय है कि रंजन कुमार ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (रांची) से, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वर्ष 1990 में उन्होंने बीएचईएल की तिरुचिरापल्ली इकाई से अपने करियर की शुरूआत की। अपनी प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद दो साल उन्होंने, इंजीनियरिंग तथा डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्य किया। वर्ष 1993 में रंजन कुमार बीएचईएल हरिद्वार की सीएफएफपी इकाई से जुड़े। रंजन कुमार के पास मेंटीनेंस सर्विसेज, सेंट्रल डिस्पैच, मैटेरियल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लानिंग एवं डेवलपमेंट आदि अनेक क्षेत्रों में काम करने का गहन एवं व्यापक अनुभव है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद किया और विभिन्न मुद्दों पर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top