Chhattisgarh

जांजगीर : राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन 27 फरवरी से 13 मार्च तक

जांजगीर-चांपा, 25 फरवरी (हि . स.)। राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि 27 फरवरी से 13 मार्च तक जिले के एक विकासखण्ड (बलौदा) में आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, समस्त स्कूल, आंगनबाडी, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, महाविद्यालयों, में सामूहिक दवा सेवन कराया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दवा प्रशासक दल द्वारा घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा एवं 11 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 को छूटे हुए जनसंख्या को दवा सेवन कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में विकासखण्ड बलौदा के अंतर्गत कुल दवा सेवन दल 367 गठन किया गया है, जिसमें 191981 लक्षित जनसंख्या को डी.ई.सी., ईवरमेक्टीन एवं एलबेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। कार्यकम के सुचारू रूप संचालन हेतु निरीक्षण के लिए 74 सुपरवाईजर, 07 सेक्टर सुपरवाईजर, विकासखण्डस्तर, पर दल गठित किया गया है। विकासखण्डस्तर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 6263117063, 7999141894, 9826677226 हैं। दवा का सेवन नास्ता या भोजन के बाद लेना आवश्यक है। कुछ लोगों को गोली से थोडी प्रतिकिया हो सकती है। यह प्रतिकिया सामान्यतः हल्का बुखार, उल्टी तथा सिर चकराने आदि जैसी अवस्थाओं तक ही सीमित होती है। जो की खाली पेट दवा खाने से तथा शरीर में कृमि की मात्रा अधिक से हो सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त हितग्राहियों को दवा सेवन के दौरान डी.ई.सी., ईवरमेक्टीन एवं एलबेन्डाजोल की दवा सेवन हेतु अपील की गई है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top