Bihar

महाशिवरात्रि को लेकर जिले के शिवालय में तैयारी जोरों पर,69 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति

अररिया फोटो:शिवालय का सजावट करते कर्मी

अररिया, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

महाशिवरात्रि को लेकर जिले के सभी शिवालयों और मंदिरों में तैयारी जोर शोर से की जा रही है। शिवालय सहित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जा रहा है।कुर्साकांटा के सुन्दरनाथ धाम मंदिर,मदनपुर में मदनेश्वरधाम,रानीगंज के बसेटी स्थित इन्द्रमतेश्वरधाम,फारबिसगंज के बड़ा शिवालय,शंकरपुर के शिव मंदिर,जोगबनी के शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि पर होने वाले पूजा अर्चना को लेकर परिसर में साफ सफाई,रंग रोगन के साथ ही फूलमालाओं से सजाया संवारा जा रहा है।

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों और शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की है।जिला प्रशासन की ओर से 69 स्थानों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की है।इसके अलावे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति को लेकर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश निकाला गया है। डीजे सहित द्विअर्थी गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।साथ ही विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम के साथ ही अररिया सदर और फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए अनुमंडल प्रशासन को जिम्मेवारी सौंपी गई है।मंदिर और शिवालय सहित मौके पर लगने वाले मेला स्थल पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी किए जाने का निर्देश दिया गया है।

महाशिवरात्रि के मौके पर खासकर कुर्साकांटा के सुन्दरनाथ धाम मंदिर,मदनपुर स्थित मदनेश्वरनाथ धाम मंदिर,रानीगंज के बसेटी स्थित इन्द्रमतेश्वरधाम मंदिर,फारबिसगंज के बड़ा शिवालय,शंकरपुर शिव मंदिर में हजारों की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ती है।जिसमें अररिया जिला सहित पड़ोसी जिला और आबादी संख्या में नेपाल से शिव भक्त पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए इन मंदिरों में पहुंचते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top