BUSINESS

टाटा समूह असम में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकाई हरित ऊर्जा में करेगा निवेश: चंद्रशेखरन

असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025 को संबोधित करते नटराजन चंद्रशेखरन

गुवाहाटी/नई दिल्ली, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को असम में बड़े निवेश का ऐलान किया है। चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी अगले कुछ साल में असम में एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई में निवेश करेगी। इसके साथ ही हरित ऊर्जा क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ सहयोग करेगी।

चंद्रशेखरन ने एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन 2025 के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि टाटा समूह का असम के साथ पुराना और महत्वपूर्ण संबंध है। राज्य के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए यह जल्द ही एक और बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई में निवेश करेगा। इस परियोजना में असम में लगभग 27,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 30,000 नौकरियां पैदा होंगी।

उन्होंने जागीरोड में स्थापित होने वाली 27 हजार करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर इकाई को ‘‘राज्य में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निवेश’’ करार दिया।

टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा कि राज्य के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए वह जल्द ही एक अन्य बड़ी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकाई में निवेश करेगा। समूह हरित ऊर्जा क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ साझेदारी करेगा और सौर एवं अन्य नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताएगा।

————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top