West Bengal

कोलकाता में भूकंप के झटके, बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज

भूकम्प

कोलकाता, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार सुबह बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटकों से कोलकाता और आसपास के इलाकों में हलचल मच गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 6:10 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई।

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में स्थित था और इसकी गहराई 91 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके मुख्य रूप से ओडिशा के पुरी तट के पास महसूस किए गए, जहां इसका अक्षांश 19.52 डिग्री उत्तर और देशांतर 88.55 डिग्री पूर्व दर्ज किया गया। हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

कोलकाता और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग कुछ देर के लिए दहशत में आ गए। विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में इस तरह के हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप समय-समय पर आते रहते हैं, लेकिन चूंकि यह गहरे समुद्र में था, इसलिए बड़े नुकसान की आशंका नहीं रही।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर था, जिससे इसका प्रभाव तटीय इलाकों तक सीमित रहा। हालांकि, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास का क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए यहां इस तरह की हलचलें होती रहती हैं। हालांकि, भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, जिससे किसी बड़े नुकसान की संभावना नहीं है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top