Sports

स्टेला चेसांग टीसीएस लंदन मैराथन 2025 में लेंगी हिस्सा

युगांडा की स्टार एथलीट स्टेला चेसांग

कंपाला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । युगांडा की स्टार एथलीट स्टेला चेसांग 27 अप्रैल को होने वाली टीसीएस लंदन मैराथन 2025 में हिस्सा लेंगी। युगांडा एथलेटिक्स फेडरेशन (यूएएफ) के अध्यक्ष डोमिनिक ओटुचेट ने सिन्हुआ से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुरुष वर्ग में जैकब किप्लिमो और महिला वर्ग में चेसांग युगांडा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ओटुचेट ने कहा, हम अपने एथलीटों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि वे बेहद अनुभवी धावक हैं।

2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 10,000 मीटर का स्वर्ण पदक जीत चुकीं 28 वर्षीय चेसांग को लंदन मैराथन में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उनके सामने केन्या की मौजूदा चैंपियन पेरेस जेपचिरचिर और विश्व रिकॉर्ड धारक रूथ चेपनगेटिच जैसी दिग्गज एथलीट होंगी।

इसके अलावा, दो बार की बर्लिन मैराथन चैंपियन टाइगिस्ट अस्सेफा (इथियोपिया) और ओलंपिक मैराथन विजेता सिफान हसन (नीदरलैंड्स) भी खिताब के लिए मजबूत दावेदार होंगी।

चेसांग ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा, मैं इस मैराथन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और कड़ी मेहनत कर रही हूं, क्योंकि मुझे पता है कि प्रतियोगिता बेहद चुनौतीपूर्ण होगी।

गौरतलब है कि चेसांग ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के अलावा विश्व क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में 10वां स्थान हासिल किया था। वह 2016 रियो ओलंपिक में युगांडा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और 10,000 मीटर एवं हाफ मैराथन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top