Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि को लेकर परमट मंदिर की तरफ किया गया रुट डायवर्जन

मीटिंग के दौरान डीसीपी व अन्य

कानपुर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जिसे लेकर सोमवार को डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रणनीति बनाते हुए दिशा-निर्देश देते हुए ट्रैफिक में अहम बदलाव करते हुए मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुधवार रात 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया।

परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर मंदिर में आने वाले लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के मुख्य द्वार से परिसर तक बेरिगेटिंग करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। जिनकी कंट्रोल रूम के जरिये माॅनिटरिंग भी की जा रही है। ऐसे में पुलिस के लिए सबसे बड़ा टास्क यातायात और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का है। जिसे लेकर पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों और मंदिर कमेटी सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए रणनीति बनाई है। जिसके अंतर्गत परमट आने वाले सभी रास्तों पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुधवार रात 12 बजे तक रुट डायवर्ट रहेगा।

डायवर्जनकोई भी भारी वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैया घाट होते हुए टैफ्को तिराहा की ओर नहीं जा सकेगे, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगें। कंपनी बाग की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें रेव थ्री टैफ्को तिराहा की तरफ जाना है, ऐसे वाहन रेव थ्री से दाहिनें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

पार्किंग व्यवस्था

टैफ्को तिराहा से परमट मन्दिर की ओर आने वाले दो और चार पहिया वाहन रैन बसेरा स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। डीएवी की तरफ से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क गेट न. 10 बी की पार्किंग में पार्क करेंगे। ग्रीनपार्क की तरफ से आने वाले वाहन मैकराबर्ट हॉस्पिटल की पार्किंग में पार्क करेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top