CRIME

डीसीएम और पिकअप में हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

बिल्हौर थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाना क्षेत्र के बांगरमऊ रोड पर सोमवार शाम डीसीएम और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना बिल्हौर के ददिखा गांव के पास की है। सचेंण्डी थाना क्षेत्र के सिंहपुर चकरपुर गांव में रहने वाले पिकअप चालक राकेश कुमार (40) शहर से बिल्हौर की तरफ जा रहे थे। तभी बांगरमऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिल्हौर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top