Uttrakhand

बीएचईएल कार्यपालक निदेशक को दी भावभीनी विदाई

कार्यपालक निदेशक को दी विदाई

हरिद्वार, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली को सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल परिसर स्थित सम्मेलन केन्द्र में, एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए टी. एस. मुरली ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी, अपनी सुनहरी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे ।

उनके उत्तराधिकारी के रूप में नवनियुक्त महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचईईपी एवं सीएफएफपी) रंजन कुमार ने, टी. एस. मुरली की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों से भरा रहा।

इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन, एसोसिएशन एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया प्रतिनिधियों आदि ने टी. एस. मुरली का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया।

समारोह के पश्चात, परम्परा के अनुसार सभी अधिकारी व कर्मचारी टी. एस. मुरली एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिकाटी सौम्या के साथ, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक गए ।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Uttrakhand

बीएचईएल कार्यपालक निदेशक को दी भावभीनी विदाई

कार्यपालक निदेशक को दी विदाई

हरिद्वार, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली को सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल परिसर स्थित सम्मेलन केन्द्र में, एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए टी. एस. मुरली ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी, अपनी सुनहरी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे ।

उनके उत्तराधिकारी के रूप में नवनियुक्त महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचईईपी एवं सीएफएफपी) रंजन कुमार ने, टी. एस. मुरली की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों से भरा रहा।

इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन, एसोसिएशन एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया प्रतिनिधियों आदि ने टी. एस. मुरली का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया।

समारोह के पश्चात, परम्परा के अनुसार सभी अधिकारी व कर्मचारी टी. एस. मुरली एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिकाटी सौम्या के साथ, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक गए ।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top